धनबाद : छठ पर्व मनाने गए थे गांव, सरायढेला में चोरों ने चुराए लाखों की संपत्ति

DhnMurli-NAgar

धनबाद-NewsXpoz : शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली नगर में चोरों ने बंद घर को अपना निशाना बनाया है। जहां चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुरली नगर बीसीसीएल कॉलोनी ब्लॉक नंबर 24 निवासी नीतू कुमारी छठ पर्व मनाने बिहार के औरंगाबाद अंतर्गत देव गए हुए थे। वही शुक्रवार की सुबह पड़ोसी संजीत कुमार ने घर का ताला टूटा देखा। जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी नीतू कुमारी के परिजनों को दी।

धनबाद : छठ पर्व मनाने गए थे गांव, सरायढेला में चोरों ने चुराए लाखों की संपत्ति👉👉 newsxpoz.com/dhnmurli-nag…शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली नगर में चोरों ने बंद घर को अपना निशाना बनाया है। जहां चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।Follow Us 🙏 NewsXpoz🙏 Whatsapp Channel👇: whatsapp.com/channel/0029…

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-04-04T16:47:41.538Z

शुक्रवार की देर रात नीतू कुमार अपने निवास स्थान धनबाद के मुरली नगर पहुँची। जहां उन्होंने घर का ताला टूटा देख मामले की जानकारी सरायढेला पुलिस को दिया। मामले की जानकारी मिलने पर सरायढेला पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई है।

चोरी हुई सामान : चैन- 2, नेकलेस- 2, कान का टॉप-6 पीस, पायल-4 पीस, बच्चा का काड़ा- 8 पीस, बच्चा का लॉकेट- 2, बिछिया- 10, डायमंड का कान वाला- 2 सहित 50 हजार रुपए नकदी लेकर चोर फरार हो गए है।