पहली भारतीय महिला जो फेरारी रेस में उतरेंगी, पुणे की डायना पंडोले रचेंगी इतिहास

Dina-Dimple

नई दिल्ली : पुणे की रहने वाली रेसर डायना पंडोले अब इतिहास रचने जा रही हैं। 32 साल की डायना पहली भारतीय महिला बनेंगी जो फेरारी कार में अंतरराष्ट्रीय रेस में हिस्सा लेंगी। वह Ferrari 296 Challenge कार चलाएंगी और यह रेस Ferrari Club Challenge Middle East (फेरारी क्लब चैलेंज मिडिल ईस्ट) के तहत आयोजित होगी, जो नवंबर 2025 से अप्रैल 2026 तक चलेगी।

डायना पंडोले इस रेस में Ferrari 296 Challenge कार के साथ उतरेंगी, जो एक हाई-परफॉर्मेंस और ट्रैक-फोकस्ड मशीन है। यह फेरारी की सबसे एडवांस रेस कारों में से एक है, जो अपनी बेहतरीन हैंडलिंग और रफ्तार के लिए मशहूर है। इस रेस के दौरान डायना मिडिल ईस्ट के बड़े-बड़े फॉर्मूला वन सर्किट्स पर उतरेंगी, जिनमें दुबई, अबू धाबी, बहरीन, कतर और सऊदी अरब शामिल हैं।

इस उपलब्धि पर डायना ने कहा, “यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। फेरारी क्लब चैलेंज मिडिल ईस्ट में पहली भारतीय महिला के तौर पर हिस्सा लेना न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि पूरे भारतीय मोटरस्पोर्ट्स में महिलाओं के लिए गर्व का पल है। मैं चाहती हूं कि इससे और महिलाएं रेसिंग की दुनिया में आने के लिए प्रेरित हों।”

डायना पंडोले ने अपनी रेसिंग यात्रा 2018 में जेके टायर वूमन इन मोटरस्पोर्ट कार्यक्रम के साथ शुरू की थी। शुरुआती दिनों से ही उन्होंने कई रेसों में पोडियम फिनिश (शीर्ष स्थान) हासिल किए और अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। अब, फेरारी जैसी प्रतिष्ठित कार चलाकर वह भारतीय मोटरस्पोर्ट्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान देने जा रही हैं।