प.बंगाल : आसनसोल में सड़क से गुजर रहे युवक की गोली मारकर हत्या

Firing-Asansol

आसनसोल : आसनसोल के नियामतपुर में शुक्रवार रात में स्कूटी पर सवार दो युवकों ने नियामतपुर रहमान पाड़ा इलाके के रहने वाले जावेद बारी नाम के युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी आसानी से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक जावेद आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत आने वाले कुलटी बोरो ऑफिस में काम करता था। घटना की खबर सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। 
मृतक के परिजनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना रात 10 बजे की है और जमीन विवाद को लेकर यह घटना हुई है। पुलिस अभी इस मामले की छानबीन कर रही है।

बता दें कि नियामतपुर थाना अंतर्गत चिनाकुड़ी इलाके मे कुछ दिनों पहले ही एक युवक को इलाके के ही कुछ युवकों ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी और उसका शव एक बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र के सामने फेंक दिया था। इसको लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।

 नियामतपुर के अलावा अगर आसनसोल की बात करें तो आसनसोल मे भी भगत सिंह मोड़ स्थित मीरा इंटरनेशनल होटल के मालिक अरबिंद भगत की दो अपराधियों ने बाइक से आकर होटल में कुछ प्रॉपर्टी डिलरों के साथ मीटिंग कर रहे होटल मालिक अरबिंद भगत को गोली मार कर हत्या कर दी थी और आसानी से बदमाश फरार हो गए थे।