पूर्णिया : पूर्णिया के जानकीनगर थाना क्षेत्र के चांदपुर भंगहा में गुरुवार की सुबह स्कूल जा रहे शिक्षक को लूट के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी। घायल शिक्षक को ग्रामीणों ने मुरलीगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया है।
डॉक्टर के अनुसार दो गोली कमर में लगी है, ज्यादा खून बह जाने की वजह से शिक्षक की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
घायल शिक्षक की पहचान अररिया जिले के भरगामा थाना अंतर्गत टपड़ा टोला वार्ड 12 निवासी मो. वासीफ के पुत्र शिक्षक मु. जुनेद आलम (41) के रूप में हुई है। वे जानकीनगर के मध्य विद्यालय चैनपुरा के शिक्षक हैं। घटना की सूचना पर पहुंची जानकीनगर थाना पुलिस छानबीन में जुट गई है।