गोवा में आया जलजला, बारिश में स्कूटी समेत बह गया युवक

Goa-Water

नई दिल्ली : देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसकी वजह से लोग दोपहर के बाद निकलने से कतराने लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हो गए हैं. गोवा में पिछले 24 घंटे में तेज बारिश हुई. बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बारिश के पानी का बहाव इतना ज्यादा तेज था कि एक युवक स्कूटी के साथ बह गया. इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

बारिश की वजह से गोवा में लोगों का जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. आईएमडी ने पूरे राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. बारिश से यातायात भी प्रभावित हुआ है. इसी बीच स्कूटी सवार भी पानी में बहता हुआ नजर आ रहा है, वीडियो में देखा जा रहा है कि बहाव की वजह से वो बहता जा रहा है.

पानी का फ्लो इतना ज्यादा तेज था कि वो अपना संतुलन खो बैठता है. उसके पीछे एक कार भी देखी जा रही है वहां पर कुछ लोग चिल्ला रहे हैं गया, गया.. इस घटना को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग तरह- तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

इसके अलावा कई गाड़ियां बहाव में फंसी नजर आ रही हैं. सड़क पर पानी की वजह से ड्राइवर ने गाड़ियों को वहीं खड़ी कर दिया है. साथ ही एक व्यक्ति स्कूटी पकड़े हुए नजर आ रही है जबकि एक की स्कूटी पानी के बहाव के बीच खड़ी हुई है. इस बारिश ने लोगों को हैरान कर दिया है अभी तक तो मानसून भी नहीं आया है और ऐसी बारिश से लोग परेशानी में पड़ गए हैं.

गोवा के अलावा बात करें तो आज कर्नाटक में भी तेज बारिश हो रही है बारिश की वजह से सड़कों पर पानी बहता हुआ नजर आ रहा है. इसके अलावा महाराष्ट्र में भी कल भारी बारिश हुई थी. जिसकी वजह से काफी ज्यादा जलभराव हुआ था. साथ ही साथ लोगों का आवागमन भी प्रभावित हुआ था.