अमृतसर : अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में बनी सराय में हमले का मामला सामने आया है. हमलावर ने लोहे की पाइप से श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. बाद में SGPC के कर्मियों ने हमलावर पर काबू पा लिया. उसे जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसमें से एक की हालत गंभीर है.
कोतवाली एसएचओ सरमेल सिंह के अनुसार, स्वर्ण मंदिर परिसर में बनी श्री गुरु रामदास सराय में श्रद्धालु आकर ठहरते हैं. आरोप है कि हमले की वारदात से पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के कर्मचारियों ने हमलावर को वहां संदिग्ध रूप से घूमते पाया था.
इसके बाद उसकी पहचान पूछी गई तो स्टाफ से उलझ पड़ा, जिसके बाद उसे वहां से जाने के लिए कह दिया गया. इस पर वह वहां से चला गया लेकिन कुछ ही देर बाद लोहे की रॉड लेकर वापस आया और कथित रूप से एसजीपीसी कर्मियों और श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया.
एसएसचो ने बताया कि इस हमले में SGPC के 2 कर्मी और 3 श्रद्धालु घायल हुए हैं. इनमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है. पांचों को इलाज के लिए अमृतसर के गुरु रामदास अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह अस्पताल SGPC की ओर से संचालित किया जाता है.
अस्पताल के डॉक्टर जसमीत सिंह ने बताया कि उनके पास 5 मरीज लाए गए हैं. पीड़ितों का कहना है कि एक अनजान हमलावर ने लोहे की रॉड से उन पर अचानक हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए. इनमें से एक सीरियस है, उसे आईसीयू में एडमिट किया गया है. जबकि चार सामान्य हैं.
कोतवाली एसएचओ सरमेल सिंह ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने कर्मचारियों ने कथित रूप से मारपीट के आरोपी को पुलिस के हवाले किया है. उसका नाम ज़ुल्फान है और वह हरियाणा का रहने वाला है. स्वर्ण मंदिर परिसर में हुई इस झड़प में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं. मामले में कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी.