गुजरात : जूनागढ़ में बड़ा बुलडोजर एक्शन, 100 से ज्यादा अवैध निर्माण ध्वस्त

Gujrat-Buldozer

जूनागढ़ : गुजरात के जूनागढ़ में जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर एक्शन लिया है. जूनागढ़ के ऊपरकोट किला एक्सटेंशन के पास पुलिस की निगरानी में बुलडोजर कार्रवाई की गई है.

जूनागढ़ के एसडीएम चरणसिंह गोहिल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को जानकारी दी, “जूनागढ़ में ऊपरकोट किले के विस्तार के आसपास से अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है. अब तक कुल 59 अतिक्रमण हटाए गए हैं. इन्हें पहले भी नोटिस दिया गया था, लेकिन इन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया, इसलिए आज इसे प्रशासन बुलडोजर कार्रवाई कर रहा है. हम पुलिस के सहयोग से यह काम कर रहे हैं.”

जूनागढ़ के धारागढ़ दरवाज़ा में अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत 100 से ज़्यादा अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए. सुरक्षा के लिए 3 DYSO, 9 पीआई और 26 पीएसआई समेत 260 से ज़्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.

इससे पहले अहमदाबाद में मंगलवार (29 अप्रैल) को बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण किया गया. चंदोला झील के पास अवैध बस्तियों पर बुलडोजर चलाया गया. पुलिस आयुक्त (क्राइम) शरद सिंघल ने बताया कि डोला झील इलाके में ज्यादातर बांग्लादेशी रहते हैं. गैर कानूनी तरीके से रह रहे 100 से ज्यादा बांग्लादेशियों की पहचान की गई थी. उन्हीं बांग्लादेशी बस्तियों में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई.