झारखंड : हजारीबाग के न्यू बिरसा परियोजना में अपराधियों का तांडव, पेलोडर मशीन को जलाया

Hajaribagh-Machine

हजारीबाग : जिले के न्यू बिरसा परियोजना में अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. एक पेलोडर मशीन को जला दिया. 2 पेलोडर मशीनों और 3 हाइवा के शीशे तोड़ दिये. इतना ही नहीं, दहशत फैलाने के लिए कोयला डिपो में फायरिंग भी की. फायरिंग में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) का एक कर्मचारी घायल हो गया. परियोजना के कर्मचारियों और आसपास के विस्थापितों में दहशत का माहौल है. विस्थापितों ने उरीमारी, बिरसा और न्यू बिरसा परियोजना में काम पूरी तरह से ठप कर दिया है. लोडिंग भी बंद है.

घटना बुधवार की रात को रामगढ़ और हजारीबाग की सीमा पर स्थित उरीमारी न्यू बिरसा कोल डिपो में हुई. हथियार से लैस अपराधियों ने पहले 5 राउंड फायरिंग की. इसके बाद कोयला डिपो में खड़े जेसीबी को फूंक दिया. इसके बाद 5 अन्य वाहनों (2 जेसीबी और 3 हाइवा) में जमकर तोड़फोड़ की.

बदमाशों की गोलीबारी में सीसीएल का एक कर्मचारी घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी है. घायल सीसीएलकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले घटना की जानकारी मिलते ही उरीमारी थाना के प्रभारी राम कुमार राम पेट्रोलिंग कार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को आता देख बदमाश वहां से फरार हो गये.

उरीमारी थाना प्रभारी ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने रांची जिले के हिंदेगिर छापर से 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. थाना प्रभारी ने कहा है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. परियोजना में उत्पात मचाने वाले जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.