नई दिल्ली : बालाघाट के वारासिवनी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कलयुगी बेटे ने ऑनलाइन गेम खेलने से मना करने पर माता-पिता को लहूलुहान कर दिया. घटना में मंगलवार की रात घायल मां की इलाज के दौरान मौत हो गई.
दूसरी तरफ पिता की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार सिकन्द्रा कॉलेज टोला निवासी सत्यम कटरे की उम्र 20 साल है. सत्यम कटरे नीट की तैयारी कर रहा था. गेम एडिक्ट बेटे को माता-पिता का रोकना महंगा पड़ गया.
आरोप के मुताबिक सत्यम ने रात को पिता किशोर और मां प्रतिभा कटरे पर सब्बल और सरिए की रॉड से हमला कर घायल कर दिया. दोनों को 100 डायल और 108 एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल वारासिवनी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय से गोदिंया रेफर किया गया. इलाज के दौरान मां प्रतिभा कटरे की मौत हो गई.
बुधवार की सुबह महिला का पोस्टमार्टम कराया गया. बताया जा रहा है कि पिता किशोर कटरे की हालत नाजुक बनी है. पुलिस ने आरोपी सत्यम कटरे को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद बेटे ने ही पुलिस को सूचना दी थी.
उसने माता पिता की गंभीर स्थिति के बारे में पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने 100 डायल से मामले की जानकारी मिलने की बात कही है. किशोर कटरे और प्रतिभा कटरे दोनों सरकारी टीचर बताए गए हैं. सत्यम कटरे नीट की तैयारी कर रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पूछताछ के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि बेटे ने किस वजह से माता-पिता पर हमला किया था.