भिवानी : हरियाणा के भिवानी के तोशाम में सर्विस सेंटर संचालक पर मात्र 39 सेकेंड में 21 बार डंडे से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों पर छीना झपटी का भी आरोप है। हमला करने से पहले आरोपियों ने साथ बैठकर पहले शराब भी पी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए पहले तोशाम और फिर जिला नागरिक अस्पताल में लाया गया। तोशाम पुलिस ने इस संबंध में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
तोशाम पुलिस को गांव डाडम निवासी उमेश कुमार उर्फ बाली ने बताया कि फिलहाल वह तोशाम में रहता है। उसका तोशाम में सर्विस सेंटर है। उमेश ने बताया कि 17 मार्च की रात को वह अपने घर पर था। इसी दौरान करीब साढ़े 9 बजे काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में दो युवक आए। उन्होंने साथ बैठकर शराब पिलाई।
उमेश ने कहा कि आरोपियों ने उसे शराब में मिलाकर कोई नशीला पदार्थ भी पिलाया। इसके बाद जब वह अपने घर जाने लगा तो एक आरोपी ने पीछे से उस पर हमला कर दिया। आरोपी ने रास्ता रोककर लोहे की रॉड से मारपीट की। वहीं मारपीट करके 31 हजार 700 रुपये जबरन निकालकर ले गए।
उमेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला करने के बाद उसे गाड़ी से कुचलने की भी कोशिश की। वहीं आरोपी उसका मोबाइल फोन व सोने की चेन भी छीनकर ले गए। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद घायल अवस्था में उमेश को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सामने आया कि आरोपी ने रात करीब पौने दस बजे डंडे से हमला शुरू किया। करीब 39 सेकेंड तक लगातार 21 बार वार करता रहा। जिसकी वजह से उमेश उर्फ बाली गंभीर रूप से जख्मी होकर भूमि पर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी अपनी काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी में बैठकर वहां से भाग गए।
तोशाम पुलिस थाना एसएचओ उग्रसैन का कहना है कि पुलिस ने उमेश के बयान दर्ज कर इस संबंध में दो आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश में जुटी है। जल्द ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा।