रेवाड़ी : उजाला सिग्नस अस्पताल में किडनी में पथरी की शिकायत लेकर पहुंचीं मरीज का गलत ऑपरेशन कर दिया गया। महिला की दायीं किडनी में पथरी थी और जांच रिपोर्ट में भी यही आया था, लेकिन अस्पताल में सर्जन ने बायीं किडनी का ऑपरेशन कर दिया।
दर्द होने पर महिला ने दूसरे अस्पताल में दिखाया तो सर्जन की लापरवाही सामने आई। महिला को दोबारा ऑपरेशन कराना पड़ा। मामला पांच माह पुराना है। मामले की शिकायत मिलने के बाद सिटी थाना पुलिस ने रविवार को अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम जिले के गांव राठीवास के रहने वाले अजय की पत्नी गुड्डी को 13 फरवरी को पेट में दर्द हुआ। उन्होंने रेवाड़ी पहुंचकर एक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया, जिसकी रिपोर्ट में दाहिनी किडनी में पथरी सामने आई।
चिकित्सकों की सलाह पर वह उजाला सिग्नस अस्पताल पहुंचे। वहां दोबारा सभी जांच करने के बाद रिपोर्ट दी गई। रिपोर्ट देखकर विजिटिंग डॉ. अशोक गुप्ता ने उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी।
उन्होंने पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया। ऑपरेशन करने के बाद गुड्डी को अगले दिन डिस्चार्ज कर दिया गया। घर जाकर फिर दर्द हुआ तो ऑपरेशन की समरी देखी, जिसमें ऑपरेशन बायीं किडनी का दिखाया था जबकि पथरी दायीं किडनी में थी।
अजय का कहना है कि जब उन्होंने अस्पताल में डॉ. अशोक गुप्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि ऑपरेशन गलत नहीं हुआ है, लेकिन दोबारा दायीं किडनी का ऑपरेशन निश्शुल्क कर दिया जाएगा। उन्होंने पुष्पांजलि अस्पताल में पत्नी को भर्ती कराकर ऑपरेशन कराया। चिकित्सक की लापरवाही के कारण एक बार ऑपरेशन कराने की जगह पत्नी का दो बार ऑपरेशन कराना पड़ा।