भिवाड़ी : तिजारा थाना क्षेत्र में सोने की ईंट बेचने का झांसा देकर 16 लाख रुपये ऐंठ लिए। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के निवासी मुरधन नायडू ने बताया कि पहले अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर फोन आया था।
फोन करने वाले ने अपना नाम राजकुमार बताया और कहा कि वह उनको जानता है। दावा किया कि ठाणे में मजदूरी के दौरान खेत में उन्हें एक सोने की ईंट मिली है जबकि उनकी पत्नी बीमार है और पैसे की सख्त जरूरत है।
राजकुमार ने बार-बार फोन कर मुरधन को तिजारा बस स्टैंड पर बुलाया। 18 अक्तूबर को वीडियो कॉल पर एक सोने जैसी चमकदार ईंट दिखाई गई। लालच में आकर मुरधन तिजारा पहुंचे, जहां उन्हें दो पुरुष और एक महिला मिली। एक ने खुद को राजकुमार बताया। उन्होंने मुरधन को बाइक पर बिठाकर खेतों में ले जाकर एक छोटा टुकड़ा दिया और कहा कि 30 लाख में पूरी ईंट दे देंगे लेकिन बाद में 16 लाख में डील तय की गई।
मुरधन ने वह छोटा टुकड़ा ठाणे ले जाकर सुनार से चेक कराया, जो सोने का निकला। इस विश्वास में 28 अक्तूबर को उन्होंने अपनी पत्नी की ज्वेलरी को 10.50 लाख रुपये में बैंक में गिरवी रखकर पैसे उधार लिए और रिश्तेदारों से बाकी राशि इकट्ठा की। इसके बाद तिजारा बस स्टैंड पर पहुंचे, जहां राजकुमार और एक महिला ने उन्हें फिर खेत में ले जाकर सोने की ईंट सौंपी और 16 लाख रुपये ले लिए।
घर लौटकर ईंट की जांच कराई तो वह महज पीतल का टुकड़ा निकला। मुरधन ने राजकुमार और उसके साथियों से पैसे लौटाने की गुहार लगाई लेकिन उन्होंने साफ इंकार कर दिया। शिकायत में मुरधन ने कहा इनके झांसे में आकर अपनी जिंदगी की कमाई गंवा दी।
पत्नी की ज्वेलरी गिरवी है और रिश्तेदारों का कर्ज चुकाने की चिंता सता रही है। तिजारा पुलिस ने पीड़ित की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार यह गैंग लंबे समय से सोने-चांदी के नाम पर ठगी कर रही है।
