ऊना : पंजाब की खड्ड में बही गाड़ी, नौ लोगों की मौत

Himachal-Pradesh

मैहतपुर : हिमाचल प्रदेश से लगते पंजाब के जेजों गांव में रविवार सुबह करीब 10 बजे एक इनोवा कार खड्ड के तेज बहाव में बह गई। इससे कार में सवार ऊना के नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लापता हैं। एक युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। एक अन्य हादसे में भारी बारिश के चलते ऊना के टाहलीवाल में बाथड़ी खड्ड में दो बहनों समेत तीन बच्चियों की बहने से मौत हो गई, जबकि दो लापता हैं।

उधर, भारी बारिश के बीच किन्नौर के पूह के काह में बादल फटने से नेशनल हाईवे-5 बाधित हो गया। इससे किन्नौर का संपर्क स्पीति से कट गया। वहीं, सिरमौर में एक मंदिर खड्ड में बह गया। भारी बारिश के चलते ऊना शहर में जलभराव हो गया।

जानकारी के अनुसार ऊना के लोअर देहलां गांव के सुरजीत सिंह (55) को पंजाब के जेजों के मेहरोवाल गांव में रिश्तेदार के यहां शादी थी। समारोह में सुरजीत, पत्नी परमजीत कौर, बेटा गगनदीप (19), दीपक (22), भाई रामस्वरूप, पत्नी पलविंद्र कौर, बेटा नितिन, भटोली गांव निवासी उनकी साली शीनू देवी पत्नी अमरीक सिंह, उनका बेटा हर्षित, बेटी भावना तथा मन्नत वाहन में जा रहे थे। 

उन्होंने देहलां निवासी कुलविंद्र कुमार की गाड़ी किराये पर बुक की और सुबह समारोह के लिए निकले। दुलैहड़ क्षेत्र पार करने के बाद जब वे जेजों पहुंचे तो खड्ड उफान पर थी। पहले उन्होंने वहां रुककर इंतजार करने की सोची, लेकिन कुछ वाहन जाने लगे तो उन्होंने भी वहां से आगे बढ़ने की सोची। गाड़ी अभी पानी में कुछ दूर ही आगे बढ़ी थी कि पानी ने कार को चपेट में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *