INDvsWI : दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत 518 रन पर पारी घोषित; वेस्टइंडीज 140/4

Ind-vs-WI-2nd-Day-WI

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन पर घोषित की थी। दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने पहली पारी में चार विकेट पर 140 रन बनाए हैं और वह अभी भारत से 378 रन पीछे है। स्टंप्स के समय शाई होप 31 और तेविन इमलाक 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की और उन्हें अब तक तीन सफलताएं मिली है, जबकि कुलदीप यादव को एक विकेट मिला है।

भारत ने पारी घोषित करने के बाद गेंदबाजी से भी दबदबा दिखाया और वेस्टइंडीज को शुरुआती झटका दिया। जॉन कैम्पबेल 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद तेजनारायण चंद्रपॉल और एलिक अथानाजे ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े और टीम को संभाला, लेकिन जडेजा ने फिर चंद्रपॉल को पवेलियन की राह दिखाई जो 34 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप ने अथानाजे का विकेट लेकर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया। अथानाजे 41 रन बनाकर आउट हुए। फिर जडेजा ने कप्तान रोस्टन चेज को खाता खोले बिना आउट किया। हालांकि, दिन के खेल की समाप्ति तक वेस्टइंडीज को और कोई झटका नहीं लगा। भारत की नजरें अब तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पारी जल्द समेटकर बड़ी बढ़त हासिल करने पर टिकी होंगी।

भारत ने पारी घोषित की : भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित कर दी है। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया और यशस्वी जायसवाल के बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी शतक लगाया। गिल 129 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत ने जैसे ही ध्रुव जुरेल के रूप में पांचवां विकेट गंवाया, टीम ने पारी घोषित कर दी। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन यशस्वी ने बनाए जो 175 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

भारत ने दूसरे दिन दो विकेट पर 318 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन यशस्वी और गिल के बीच तालमेल सही नहीं बैठ पाने के कारण जायसवाल रन आउट हो गए और दोहरा शतक लगाने से चूक गए। इसके बाद गिल ने नीतीश रेड्डी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। नीतीश अर्धशतक नहीं लगा सके और 43 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गिल ने गियर बदला और तेजी से खेलना शुरू किया। उन्होंने दूसरे सत्र में करियर का 10वां टेस्ट शतक पूरा किया। जुरेल भी अर्धशतक लगाने के करीब थे, लेकिन 44 रन बनाकर आउट हो गए। वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वारिकन ने तीन विकेट लिए, जबकि रोस्टन चेज को एक विकेट मिला।