नई दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने अपने अत्याधुनिक सटीक हमले वाले हथियारों, जिनमें लॉइटरिंग मुनिशन (लंबे समय तक हवा में रहकर हमला करने वाले हथियार) शामिल थे, का इस्तेमाल कर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले किए। खुफिया एजेंसियों ने इन आतंकी शिविरों के सटीक स्थान की जानकारी दी थी। ये हमले पूरी तरह से भारतीय धरती से अंजाम दिए गए। भारत की तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस हमले में नौसेना के ड्रोन का इस्तेमाल किया गया।
भारतीय सेनाओं ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने के लिए रणनीतिक रूप से हमले के स्थानों का चयन किया था, क्योंकि ये आतंकी सरगना भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने और प्रायोजित करने में शामिल थे।
आतंकी हाफिज सईद के ठिकाने ध्वस्त : भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद इस बड़े हमले को अंजाम दिया है। भारतीय सेना ने रात करीब 1 बजकर 28 मिनट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया। भारतीय हमले में आतंकी हाफिज सईद के ठिकाने ध्वस्त हो गए। लश्कर के मुख्यालय को भारी नुकसान पहुंचा है। मुरीदके कैंप पर मिसाइलें दागी गईं। मदरसा भी तबाह हुआ। मसूद अजहर के अड्डे पर भी मिसाइल दागी गई। बहावलपुर अड्डे पर मिसाइल गिरी। भारत ने पीओके के मुजफ्फराबाद में भी स्ट्राइक किया। बाघ अड्डे में भी हमला किया गया। PoK के धामोल और कोटली में भी मिसाइल अटैक किया गया। पाकिस्तान के अहमदपुर में आतंकी अड्डा भी तबाह हुआ।
सारे हमले भारत ने अपने एयरस्पेस से किए : PoK के लोगों के मुताबिक, रात में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। इमारतों में आग धधकती दिखी। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत स्ट्राइक के बाद कहा कि न्याय हुआ, जय हिंद। भारतीय सेना ने कहा कि सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया। भारतीय सेना के मुताबिक, भारत ने सारे हमले अपने एयरस्पेस से किए। पाकिस्तान ने माना भारत ने स्ट्राइक किया।
बॉर्डर पर एयर डिफेंस सिस्टम S-400 एक्टिव : भारत के हमले के बाद पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ ने रात में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। शहबाज शरीफ ने माना कि भारतीय फौज ने कम से कम 5 लोकेशंस को टारगेट किया। साथ ही कहा कि पाकिस्तान भारत के स्ट्राइक का जवाब देगा। भारत की स्ट्राइक के बाद आर्मी, एयरफोर्स और नेवी अलर्ट पर है। सेना ने बॉर्डर पर एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को भी एक्टिव कर दिया है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में अलर्ट है। एयरफोर्स के विमान के साथ भारतीय सेना भी तैयार है।