नई दिल्ली-NewsXpoz : इजरायल ने हमास के चीफ इस्माइल हानिया को 72 हूरों के पास पहुंचा दिया, दरअसल इजराइल पर आतंकी हमले के बाद से हमास चीफ इस्माइल हानिया कतर में रह रहा था और इजरायल इंतजार कर रहा था कि हानिया कब कतर से बाहर निकले और इजरायल उससे बदला ले ले.
इजराइल को ये मौका तब मिला जब कतर से इस्माइल हानिया ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचा. वहां हमास के आतंकी चीफ हानिया का जोरदार स्वागत किया गया. वहां हानिया के चेहरे की खुशी बता रही थी कि उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि कुछ घंटे बाद ही वो मारा जाएगा.
तेहरान में हानिया की मरने से ठीक पहले की दो तस्वीरें वायरल : पहली तस्वीर तब की है जब हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पजेश्कियन के शपथग्रहण समारोह में बतौर गेस्ट पहुंचा था. वो इस समारोह के दौरान दुनियाभर के नेताओं के ग्रुप फोटो में आगे की कतार में भी दिख रहा है.
दूसरी तस्वीर तब की है जब हानिया ने ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई से भी मुलाकात की थी. खामनेई ने हानिया की इस तरह आवभगत की थी जैसे हानिया कोई हीरो हो. वैसे ईरान के लिए हानिया जैसे आतंकवादी हमेशा से हीरो रहे हैं. इसलिए हमास का चीफ हानिया ईरान सरकार का चीफ गेस्ट बनकर तेहरान पहुंचा था और ईरानी सेना की सिक्योरिटी में बड़ा बेपरवाह होकर घूम रहा था.
हानिया का एक आखिरी वीडियो भी सामने आया है. इसमें हानिया एक वॉर वेटरन्स म्यूजियम में घूम रहा है. उसके अगल-बगल ईरानी रेवोल्यूशनरी गार्ड्स चल रहे हैं और हानिया बेफिक्र होकर लोगों से बात कर रहा है. लेकिन ना तो हानिया को पता था और ना ईरान सरकार को पता था कि इजराइल हानिया को ट्रैक कर रहा है और तेहरान में उसके खात्मे की पूरी प्लानिंग कर चुका था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद हानिया, तेहरान में वॉर वेटरन्स के लिए बने खास आवास में ठहरा था. दावा किया जा रहा है कि इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद और अमेरिकी एजेंसी CIA ने हानिया की सटीक लोकेशन दी थी. इसके बाद रात दो बजे टारगेटेड मिसाइल के जरिये हानिया की लोकेशन पर मिसाइल अटैक किया गया.
ईरानी मीडिया के मुताबिक तेहरान में हमास के चीफ हानिया को मारने के लिए मिसाइल दूसरे देश से दागी गई थी और इस मिसाइल अटैक में हमास चीफ के साथ उसके एक बॉडीगार्ड की भी मौत हो गई है.
ये वही हानिया है जिसने इजरायल पर हमले की प्लानिंग रची थी और जिसके एक इशारे पर हमास के आतंकवादियों ने इजराइल में घुसकर सबसे बड़े आतंकवादी हमले को अंजाम दिया था. जिसे मारकर 300 से भी कम दिन में इजरायल ने अपना इंतकाम ले लिया.
7 अक्टूबर 2023… ये वो तारीख थी जब हमास के आतंकियों ने इजरायल पर सबसे बड़ा हमला किया था और कत्लेआम मचाया था. यही वो तारीख थी जब इजरायल ने कसम खाई थी कि वो हमास को खत्म करके ही दम लेगा और जब तक हमास के कब्जे से अपने एक-एक बंधक को छुड़ा नहीं लेगा तब तक चैन से नहीं बैठेगा.
इस दौरान इजरायल ने हमास के गढ़ गाजा को कब्रिस्तान में बदल दिया हमास के आतंकवादियों को ढूंढ-ढूंढकर ढेर किया. अब 297 दिन बाद हानिया को मारकर अपना बदला ले लिया है. इजराइल की खुफिया एजेंसी ने भी अपने दामन पर लगे दाग को हानिया के खून से धो डाला.
लेकिन हानिया ना तो पहला है और ना ही आखिरी जिससे इजराइल ने बदला लिया है. इजराइल ने हर उस देश, हर उस आतंकी संगठन से 7 अक्टूबर का बदला लिया है जिसने हमास का साथ दिया है.
7 अक्टूबर के हमले के बाद से अब तक इजरायल ने गाजा, लेबनान, ईरान और सीरिया में अपने कम से कम 16 दुश्मनों को ढेर किया है. पिछले नौ महीनों के दौरान इजराइल ने हमास के सात कमांडरों को मौत के घाट उतारा है. हिजबुल्लाह के 5 कमांडरों को मार गिराया है और ईरान के भी चार कमांडरों को जहन्नुम पहुंचाया है.