पंजाब : जालंधर में ग्रेनेड हमला, पाकिस्तानी गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

Jalandher-Greanate

जालंधर : पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने जालंधर में एक व्यक्ति के घर पर ग्रेनेड हमले का दावा किया है। इस हमले का दावा उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर किया। शहजाद भट्टी ने कहा, जिस व्यक्ति के घर पर हमला हुआ है, उसके चारों ओर के साथियों ने इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हम चुप नहीं बैठेंगे। अगर वहां इनको गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो हम लगातार हमले करते रहेंगे।

बीते दिन अमृतसर के खंडवाला क्षेत्र में तेज धमाका हुआ, जिससे आस-पास की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। शनिवार तड़के हुए इस ब्लास्ट में हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। इस धमाके का कनेक्शन पाकिस्तान के आईएसआई आतंकी समूह से हो सकता है, ऐसा पुलिस को शक है। अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजे दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंच गई थी।