कुपवाड़ा : जिले के हंदवाड़ा के जचलदार वन क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक विदेशी आतंकवादी को मार गिराया है. आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान निवासी सफीउल्लाह के रूप में हुई है, जो कुपवाड़ा-हंदवाड़ा बेल्ट में लंबे समय से सक्रिय था. सुरक्षाबलों ने हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है. यह मुठभेड़ क्रुम्हूरा हंदवाड़ा में हुई है.
एसएसपी हंदवाड़ा मुश्ताक अहमद चौधरी ने कहा, ‘विशेष खुफिया सूचनाओं के आधार पर सुबह-सुबह अभियान शुरू किया गया था. मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी से संपर्क स्थापित किया गया, जिससे उसे मार गिराया गया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, चार मैगजीन, एक ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. इलाके को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.’
इस बीच, कुलगाम में सुरक्षा बलों द्वारा एक IED बरामद कर उसे नष्ट करने से एक बड़ा हादसा टल गया. सोमवार दोपहर को एक संभावित आपदा टल गई, जब सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेशीपोरा कैमोह इलाके में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया.
अधिकारियों के अनुसार, नियमित ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने IED का पता लगाया. विस्फोटक उपकरण की समय पर पहचान होने पर तत्काल कार्रवाई की गई, बम निरोधक दस्ते (BDS) को बुलाया गया और विस्फोटक को नष्ट कर दिया गया.
सुरक्षाबल बेहद सतर्कता बरत रहे हैं और किसी भी इनपुट के मिलने पर तुरंत करवाई की जाती हैं. यह दो दिनों में दूसरा IED है, जिसका समय पर पता लगाया गया और उसे नष्ट कर दिया गया और बड़े हादसों को होने से रोका गया है.