शोपियां : जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में एक मदरसे में भीषण आग लग गई, जिसे देख लोगों में हडकंप मच गया। हालांकि अभी आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। घटना दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के इमामसाहिब इलाके में जामिया सिराजुल-उलूम की बताई जा रही है, जामिया सिराजुल-उलूम में अचानक किन्हीं कारणों से आग लग गई।
लोगों ने बताया कि दोपहर के समय मदरसा परिसर के भीतर से आग की लपटें निकलती हुई देखी गईं, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को जानकारी दी। सूचना मिलने पर जम्मू कश्मीर फायर ब्रिगेड एवं आपातकालीन सेवाएं तत्काल मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कार्रवाई में जुट गईं। हालांकि अभी आग लगने का कारण और नुकसान की सीमा अभी तक स्पष्ट नहीं है।