J&K : कटरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, ड्राइवर की मौत

jammu-Kashmir-Bus

जम्मू : जम्मू-कश्मीर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। जम्मू से कटारा जा रही तीर्थयात्रियों की बस मांडा इलाके के पास खाई में गिर गई। बस के अंदर 18 लोग बैठे थे, जिसमें से 17 लोगों को सही सलामत निकाल के इलाज के लिए जीएमसी में भेज दिया गया है। वहीं ड्राइवर का शव रेस्क्यू टीम को मिला है। शव को एम्बुलेंस से जीएमसी रवाना कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि बस उत्तराखंड की है। अभी तक की जानकारी के हिसाब से ड्राइवर का नाम राकेश है, जो हिमाचल कांगड़ा का रहने वाला है और 22 साल से बस चल रहा है। फिलहाल बचाव का काम चल रहे है अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के एक अधिकारी का कहना है कि यहां बचाव अभियान चलाना मुश्किल था क्योंकि बस खाई में गिर गई थी। एसडीआरएफ टीम और अन्य सभी एजेंसियां यहां हैं। अभी बस के अंदर कोई नहीं है, फिर भी हम तलाशी अभियान चलाने के बाद ही इस बारे में कुछ कह पाएंगे।

https://twitter.com/ANI/status/1893330568357511648

हादसे को लेकर एलजी मनोज सिन्हा ने दुख जताया है और जान गंवाने वाले चालकर के परिवार के प्रति संवेदवाएं व्यक्त की हैं। सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी हादसे में मारे गये बस चालक के परिजनों से संवेदना व्यक्त की है।