जम्मू : भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हीरानगर के सन्याल गांव के पास जंगल में चार से पांच आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया। रविवार शाम से इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई। एक बच्ची भी गोली लगने से घायल हुई है। हालांकि कल शाम छह बजे से गोलीबारी बंद है, लेकिन सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। सेना ने इसे ऑपरेशन सन्याल नाम दिया है। सुबह होते ही सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान फिर शुरू कर दिया है।
https://x.com/ANI/status/1903977547647549526
रविवार शाम करीब पांच बजे सन्याल के ढोलका से सटे जंगली इलाके में लकड़ियां लेने गए दंपती ने सबसे पहले आतंकियों को देखा। आतंकियों ने उन्हें बंधक बनाने का प्रयास किया। हालांकि दोनों मौके से जान बचाकर भाग निकले। इसके बाद उनकी सूचना पर एसओजी ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
घेराबंदी देखते ही आतंकियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उधर, सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ ने पहुंचकर पूरे जंगल को घेर लिया। इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया। शाम छह बजे से गोलीबारी रुकी है।
पुंछ जिले के सुरनकोट में रविवार को संदिग्ध देखे जाने पर सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। सूत्रों के अनुसार सेना, पुलिस, एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों ने दरा, सांगला, डन्ना और शाहसतार के जंगलों, नदी, नालों व खेतों को खंगाला। मेंढर के गुरसाई, मूरी, पठानातीर, छुंगा के इलाकों में भी छानबीन की गई। दोपहर बाद खनेतरटॉप में संदिग्ध हरकत देखी गई। यहां भी तलाशी अभियान शुरू किया गया है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इसे नियमित अभियान बताया है।
भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा सुरनकोट पुंछ के सांगला टॉप से एक खुफिया-आधारित संयुक्त तलाशी अभियान में भारी हथियार, गोला-बारूद, आईईडी और नशीले पदार्थ बरामद किए गए। सुरक्षाबलों के मुताबिक इससे राजौरी और पुंछ क्षेत्र में एक बड़े आतंकवादी प्रयास को विफल कर दिया गया और उनकी परिचालन क्षमताओं को बाधित किया गया।
गौरतलब है कि मौसम में बदलाव के साथ ही सर्दी के चलते बिलों में छुपे बैठे आतंकी ऊंचाई वाले क्षेत्रों का रुख करते हैं। इसे देखते हुए सुरक्षाबल भी सतर्क हो जाते हैं ताकि आतंकियों का सफाया किया जा सके।
गोलीबारी में राधास्वामी आश्रम के पास रहने वाले बिहार निवासी मजदूर नागा की सात वर्षीय बेटी आंचल घायल हो गई। आंचल को हीरानगर उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
गोलीबारी रुकने के बाद ड्रोन की मदद से जंगल में आतंकियों की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ कर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों का यह नया दल आया है। उधर, पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात अन्य आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए और ऑपरेशन पर पूरी नजर रखी जा रही है।