नोएडा : यूपी वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। नोएडा के जेवर हवाई अड्डे पर आज पहली बार पहला विमान उतरा। पहली बार आज इंडिगो की फ्लाइट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी। इसके लिए आयोजित समारोह में नागरिक उड्डयन मंत्री भी उपस्थित थे। विमान के उतरते ही उसे वाटर कैनन से सलामी दी गई। इस ऐतिहासिक क्षण का गौतम बुद्ध नगर सहित पूरे उत्तर प्रदेश के निवासी वर्षों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आज उनकी ये ख्वाहिश पूरी हुई।
नोएडा एयरपोर्ट के नोडल ऑफिसर शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि 15 दिसंबर तक इसका ट्रायल पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद इस एयरपोर्ट के संचालन के लिए एयरोड्रम लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा। इस प्रक्रिया में वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय, डीजीसीए, एनआईएएल, और उत्तर प्रदेश नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को पहला ट्रायल रन हुआ। इस ट्रायल रन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान रनवे से दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
इस एयरपोर्ट पर ट्रेनिंग रूम का नाम स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी के नाम पर रखा गया है। वो भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट हैं। जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के मुताबिक, इस हवाई अड्डे का कॉमर्शियल उद्घाटन अप्रैल 2025 में होना है, जबकि, ट्रायल रन 15 दिसंबर तक चलेगा।
नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद साल 2021 में किया था। यहां 3.9 किमी लंबा और 60 मीटर चौड़ा रनवे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अगले साल 2025 के मार्च महीने के अंतिम सप्ताह तक अन्य सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे। उसके बाद अप्रैल 2025 से यहां कॉमर्शियल फ्लाइट्स शुरू कर दी जाएंगी।