झारखंड : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, टोंटो के जंगल में मिला हथियारों का जखीरा

Jharkhand-Naxal-jungle

रांची : झारखंड में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. पश्चिमी सिंहभूम के जंगलों और पहाड़ों पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही टीम ने टोंटो के जंगल से हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इसमें केन बम, कार्बाइन और राइफल शामिल हैं. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए केन बम लगा रहे थे. सुरक्षा बलों ने बम निरोधक दस्ते की मदद से विस्फोटकों को नष्ट कर दिया.

सुरक्षा बलों को यह सफलता उस वक्त मिली, जब पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ-60 बटालियन के जवान मंगलवार को नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम हुसिपी के आसपास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल डंप में विस्फोटक (केन बम व डेटोनेटर) और हथियार छिपाकर रखे गये थे.

विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ते की मदद से वहीं पर नष्ट कर दिया गया. नक्सल डंप को भी ध्वस्त कर दिया गया. नक्सली डंप से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गयी है.