अमेरिका : पद छोड़ने से पहले बाइडन ने बेटे हंटर को किया माफ

Jo-Biden-America

वॉशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति का पद छोड़ने से पहले बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। जो बाइडन ने रविवार रात बेटे हंटर को माफ कर दिया, जिससे उन्हें संभावित जेल की सजा से राहत मिल गई। इस फैसले से बाइडन ने और अपने परिवार के सदस्यों के लाभ के लिए राष्ट्रपति पद की शक्तियों का उपयोग नहीं करने के अपने पिछले वादे को उलट दिया

राष्ट्रपति बाइडन ने बयान जारी कर कहा कि आज, मैंने बेटे हंटर को माफी दे दी है। जब से मैंने राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला है, मैंने कहा है कि न्याय विभाग के फैसलों में दखल नहीं दूंगा और मैंने अपना ये वादा निभाया भी है।

बाइडन ने आगे कहा, अपने पूरे करियर में मैंने एक सरल सिद्धांत का पालन किया है। बस अमेरिकी लोगों को सच बताएं। वे न्यायप्रिय होंगे। मैं न्याय प्रणाली में विश्वास करता हूं, और सच्चाई यही है। मैं यह भी मानता हूं कि राजनीति के कारण ये प्रक्रिया ज्यादा लंबा खींच गई। एक बार जब मैंने इस पिछले हफ्ते ये फैसला ले लिया था, तो अब इसे और देरी करने का कोई फायदा नहीं था। मुझे लगता है कि अमेरिकी समझेंगे कि एक पिता और राष्ट्रपति ने यह फैसला क्यों लिया।