केरल : चर्च परिसर में मिले सूटकेस के अंदर निकला मानव कंकाल

Kerela-Kankaal

केरल : केरल के कोल्लम में एक चर्च परिसर में एक सूटकेस के अंदर एक कंकाल मिला है। कंकाल सीएसआई चर्च के कब्रिस्तान के पास पाया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच से पता चला कि यह मानव कंकाल था।

पुलिस का मानना है कि ये कई सालों पुराना शव है। ये मर्डर का केस हो सकता है। पुलिस ने साइंटिफिक तरीके से मामले की जांच शुरू कर दी है, साथ ही पुराने मिसिंग रिकॉर्ड्स देखे जा रहे हैं। कंकाल सड़ने की अवस्था में है। पुलिस का कहना है कि यह संभव है कि किसी ने इसे एक बक्से में डालकर वहीं छोड़ दिया हो। यह सूटकेस आज सुबह चर्च में काम करने आए लोगों ने देखा। सूटकेस, चर्च कब्रिस्तान के पास एक जंगली क्षेत्र में तब मिला जब वे पाइपलाइन मार्ग पर काम कर रहे थे।

इससे पहले जनवरी 2025 में करीब 12 एकड़ जमीन पर बने एक घर के अंदर रखे फ्रिज से मानव खोपड़ियां और हड्डियां मिली थीं। इस खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। दरअसल ये घर पिछले 12 सालों से वीरान पड़ा था। सुनसान होने की वजह से यहां आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगा था। जब पड़ोस के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो मौके पर पुलिस पहुंची और घर की तलाशी ली। इसी दौरान फ्रिज से मानव खोपड़ियां और हड्डियां मिलीं। इस घटना से पूरे इलाके में तनाव फैल गया।

ये मामला केरल के चोट्टानिकारा का था। पुलिस ने इस मामले की भी जांच शुरू कर दी थी। फ्रिज से मिलीं हड्डियां प्लास्टिक बैग में भरकर अच्छी तरह से रखी गई थीं। जिस घर से ये बरामद हुईं, उसका मालिक पेशे से डॉक्टर है और वह कई सालों से कोच्चि में रहते हैं। उनके बच्चे विदेश में रहते हैं।