नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया है. इस मैच में कोलकाता ने पहले खेलते हुए 206 रन बनाए थे, जिसके जवाब में राजस्थान निर्धारित 20 ओवरों में 205 रन ही बना सकी. इस भिड़ंत में रियान पराग ने 95 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम की जीत सुनिश्चित नहीं कर पाए. इसी के साथ KKR ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है.
राजस्थान रॉयल्स को 207 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में टीम की शुरुआत बहुत खराब रही. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी मात्र 4 रन और अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले कुणाल सिंह राठौड़ अपने पहले मैच में खाता तक नहीं खोल पाए. राजस्थान ने 8 के स्कोर पर 2 विकेट गिर गए थे. यशस्वी जायसवाल को जरूर शुरुआत मिली लेकिन 21 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो गए.
ध्रुव जुरेल और वानिंदु हसरंगा भी बैटिंग में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और आधी टीम 71 रन पर आउट हो गई थी. मगर रियान पराग ने एक छोर संभाले रखा, जिन्होंने 49 गेंदों में 107 रनों की शतकीय पारी खेली. उन्होंने शिमरोन हेटमायर के साथ 92 रनों की पार्टनरशिप कर राजस्थान की मैच में वापसी करवाई. हेटमायर 23 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हो गए.
रियान पराग की मेहनत बेकार : रियान पराग ने इस मैच में 27 गेंद में फिफ्टी पूरी की और इस दौरान उन्होंने हेटमायर के साथ मिलकर एक ओवर में 32 रन बटोरे. उन्होंने मैच में 45 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने 6 चौके और 8 छक्के लगाए. RR की जीत लगभग पक्की लगने लगी थी, लेकिन 18वें ओवर में हर्षित राणा ने उन्हें 95 के स्कोर पर आउट कर KKR की मैच में वापसी करवाई.
आखिरी 2 ओवर में चाहिए थे 33 रन : राजस्थान रॉयल्स को आखिरी 2 ओवरों में जीत के लिए 33 रन बनाने थे और रियान पराग के आउट होने से राजस्थान की मुश्किलें बढ़ने लगी थीं. 19वें ओवर में आंद्रे रसेल ने 11 रन दिए, जिससे आखिरी 6 गेंदों पर RR के सामने 22 रनों का टारगेट था. आखिरी गेंद पर राजस्थान को जीत के लिए 3 रन बनाने थे, लेकिन राजस्थान सिर्फ एक ही रन भाग पाई.