रांची : पुलिस ने दो महीने से चल रहे एक बेहद चुनौतीपूर्ण तलाशी अभियान को सफलतापूर्वक समाप्त करते हुए 12 वर्षीय कन्हैया कुमार को सुरक्षित बरामद कर लिया है। कोडरमा के चंदवारा इलाके से हुई इस बरामदगी ने न केवल एक परिवार का उजड़ा हुआ चैन लौटाया है, बल्कि अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करने की उम्मीद भी जगा दी है।
61 दिनों का लंबा इंतजार और पुलिस की जीत : ओरमांझी के शंकर घाट (सिलदिरी) का रहने वाला 12 साल का कन्हैया पिछले साल 22 नवंबर की शाम को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। रांची एसएसपी राकेश रंजन की सीधी निगरानी में बनी एसआईटी ने पिछले दो महीनों से दिन-रात एक कर रखा था। तकनीकी निगरानी और जमीनी सूचनाओं के आधार पर पुलिस आखिरकार कोडरमा के चंदवारा तक जा पहुंची और कन्हैया को सकुशल रेस्क्यू कर लिया।
देशभर में फैला जांच का जाल : कन्हैया की तलाश में रांची पुलिस ने केवल झारखंड ही नहीं, बल्कि आधा हिंदुस्तान छान मारा। पुलिस की टीमों ने झारखंड के रामगढ़, लोहरदगा, गुमला और पलामू में दबिश दी। इसके बिहार (औरंगाबाद), राजस्थान (जयपुर), महाराष्ट्र (मुंबई), पश्चिम बंगाल और दिल्ली तक संभावित ठिकानों पर छापेमारी की।
