नई दिल्ली : ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता उर्फ श्रद्धा आर्या के घर जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है। एक्ट्रेस के घर नन्हें मेहमानों की किलकारियां गूंजी हैं। श्रद्धा ने एक बेटा और बेटी के साथ अपनी फैमिली कंप्लीट कर ली है। बच्चों की गुड न्यूज उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दी है। पोस्ट में वो दोनों बच्चों को गोद में लेकर बैठी दिख रहीं हैं।
श्रद्धा आर्या ने साल 2021 में राहुल नागल के साथ सात फेरे लिए थे। प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट उन्होंने इसी साल 15 सितंबर में किया था। प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेस फैंस के साथ सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती थीं। अब बच्चों के जन्म के बाद हर कोई दोनों को बधाइयां दे रहा है।