यूपी : कुशीनगर में हाईवे पर खड़ी ट्रक से टकराई बस, कई यात्री घायल

KushiNagar-Bus

हाटा : गोरखपुर से बिहार जा रही निजी बस मंगलवार की सुबह हाटा कोतवाली के समीप हाईवे पर खड़ी ट्रक से टकरा गई। जिससे बस में बैठे 10 यात्री घायल हो गए ।जिसमें से एक की हालत गंभीर है। आसपास के लोगों ने घायलों को सीएससी हाटा पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल यात्री विद्यासागर 40 वर्ष निवासी महुआ कारखाना थाना तुर्क पट्टी जिला कुशीनगर को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

गोरखपुर से कसया की ओर जा रही ट्रक संख्या यूपी 53 ईटी 8721 के खराब हो जाने के कारण चालक ने हाटा कोतवाली से लगभग दो सौ मीटर पश्चिम हाईवे पर खड़ा कर दिया था। मंगलवार की सुबह गोरखपुर से बिहार जा रही निजी बस संख्या यूपी 53ईटी 1151 मंगलवार की सुबह सात बजे के लगभग खड़ी ट्रक में पीछे से भिड़ गयी।

बस में बैठे सूरज 24 वर्ष निवासी साखोपार, विद्यासागर 40 वर्ष महुआ कारखाना थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर, राहुल यादव 24 वर्ष रायबरेली, अमन यादव 18 वर्ष कुशीनगर ,सरिता 30 वर्ष व राज नौ वर्ष निवासी मैला नगरी कुशीनगर, राहुल कुशवाहा 26 वर्ष निवासी गोडरिया कुशीनगर, पिंटू 32 वर्ष निवासी बरेली सहजानगर, अच्छेलाल 25 वर्ष बेतिया बिहार, मोहर बैठा 55 वर्ष धनहा पश्चिमी चंपारण बिहार को चोटें आई।