झारखंड : झामुमो सांसद महुआ माजी सड़क हादसे में घायल, रांची के ऑर्किड में भर्ती

mahuwa-Manjhi

रांची : झामुमो से राज्यसभा सांसद महुआ माजी सड़क हादसे में घायल हो गयी है. जानकारी के मुताबिक उनका हाथ फ्रैक्चर है. उनके साथ साथ पुत्र बहू और चालक को भी गहरी चोट आयी हैं. घटना अहले सुबह लातेहार के सतबरवा की है. सांसद को ऑर्किड में भर्ती कराया गया है.