बिहार : गया जी से दिल्ली के लिए चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, 22 अगस्त को होगा उद्घाटन

Modi-Gayaji-Amrit-bharat

गया जी : रेलयात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गया जंक्शन से दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन सासाराम, डीडीयू, सूबेदारगंज (प्रयागराज), गोविंदपुरी (कानपुर) और गाजियाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।

उद्घाटन के दिन गाड़ी संख्या 03621 गया-दिल्ली अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल 22 अगस्त को सुबह 10:50 बजे गया जंक्शन से खुलेगी और दिल्ली 23 अगस्त की सुबह 4:30 बजे पहुंचेगी। इस दौरान यह अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, टूण्डला और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

नियमित परिचालन 28 अगस्त से शुरू होगा। गाड़ी संख्या 13697/13698 गया-दिल्ली-अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलेगी। गया से यह हर रविवार और गुरुवार को 16:30 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं दिल्ली से यह ट्रेन सोमवार और शुक्रवार को दोपहर 2 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 8:55 बजे गया पहुंचेगी।

ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें शयनयान श्रेणी के आठ, साधारण श्रेणी के 11, पैंट्रीकार का एक तथा एसएलआर के दो कोच शामिल होंगे। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस ट्रेन से गया और आसपास के यात्रियों को दिल्ली आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगी।