मोतिहारी : मोतिहारी में भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के रक्सौल बॉर्डर पर एसएसबी ने एक श्रीलंकाई नागरिक को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह नेपाल से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। यह कार्रवाई दोपहर के समय दोनों देशों को जोड़ने वाले मैत्री पुल पर नियमित जांच के दौरान की गई।
एसएसबी की जांच में गिरफ्तार व्यक्ति के पास भारत में प्रवेश या ठहरने से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए हरैया थाना पुलिस को सौंप दिया गया। गिरफ्तार श्रीलंकाई नागरिक की पहचान हनीफ कांची के रूप में की गई है। उसके पास से पासपोर्ट, नेपाली करेंसी, श्रीलंकाई पहचान पत्र, मोबाइल, कैमरा के साथ अन्य समान जब्त हुआ है।
श्रीलंकाई नागरिक की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। उससे सीमा पार करने के उद्देश्य और संभावित नेटवर्क को लेकर विस्तार से पूछताछ की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी सामने आ सके।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले इसी रक्सौल बॉर्डर से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं के चलते सीमा सुरक्षा को लेकर एजेंसियों की चौकसी और बढ़ा दी गई है।
हरैया थाना पुलिस के अनुसार, आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गिरफ्तार श्रीलंकाई नागरिक को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। मामले की जांच विभिन्न पहलुओं से की जा रही है।
