मप्र : ‘सड़क बनेगी, तभी उतरूंगा’…टॉवर पर चढ़ा युवक, DM को बनवानी पड़ी रोड

Mp-tower

शिवपुरी : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर विकासखंड में एक किसान ने सड़क बनवाने के लिए टावर चढ़ गया. सुबह से टावर चढ़ा किसान किसी भी आश्वासन पर नीचे नहीं उतरा. किसान की मांग थी जब तक सड़क बनाने का काम शुरू नहीं होगा वो नीचे नहीं उतरेगा. किसान की मांग को लेकर मौके पर पूरा प्रशासनिक अमला पहुंच गया. किसान ने कहा कि सड़क बनने का काम शूरू होने से पहले वो किसी भी प्रकार के आश्वासन को नहीं मानेगा. पिछले कई महीनों से उसे सिर्फ आश्वासन ही मिला है. वहीं मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मशीने बुलाकर सड़क बनाने का काम शुरू कराया.

शिवपुरी जिले के पिछोर विकासखंड के ग्राम ऊमरीकलां में एक किसान की जब न्याय की आस टूट गई तो बुधवार को वह टावर पर चढ़ गया. सुबह से टावर पर चढ़ा किसान किसी भी आश्वासन पर नीचे नहीं उतरा. देर शाम पूरा प्रशसनिक अमला मौके पर पहुंच गया और मशीने बुलवा कर रास्ता बनाने की तैयार कर ली.

ग्राम ऊमरीकलां निवासी किसान जगत सिंह लोधी और उसकी पत्नी दीप्ती लोधी पिछले दो महीनों से कलेक्टर से सड़क बनाने की गुहार लगा रहे थे. कलेक्टर ऑफिस में जनसुनवाई में आकर गुहार लगा रहे थे कि गांव के दबंगों उसके खेत के आसपास की जमीन पर खेती करते हैं. जिसके कारण उसे अपने खेत जाने में उन्हीं के खेतों से होकर जाना पड़ता है लेकिन अब दबंगों ने किसान को खेत से जाने से मना कर दिया है. जिससे उसके खेत की बुआई नहीं हो पा रही है. किसान ने सड़क बनाने की मांग की थी. लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के कारण वो न्याय के लिए टावर पर चढ़ गया.

किसान ने कलेक्टर ऑफिस में कई बार अधिकारियों के सामने अपनी समस्या को बताया. उसने कहा कि वो खेत में बुआई तक नहीं कर पाया. लगातार गुहार लगाने और न्याय नहीं मिलने के बाद किसान ने दो बार अपना पूरा बीज कलेक्ट्रेट के गेट पर फैला दिया. दोनों ही बार उसे आश्वासन दिया गया कि उसके खेत तक पहुंचने का रास्ता बनवा दिया जाएगा, परंतु उसे खेत तक पहुंचने का रास्ता नहीं मिल सका. अंतत: आज वह गांव के टावर पर चढ़ गया.

वहीं दोपहर के समय उसके स्वजनों ने रास्ता जाम कर दिया. देर शाम तहसीलदार, रेंजर पुलिस के अधिकारी ऊमरीकलां पहुंचे और उसे आश्वासन दिया कि वह नीचे उतर आएगा तो उसे रास्ता दिलवा दिया जाएगा. जगत सिंह लोधी अड़ा रहा कि जब उसका रास्ता बन जाएगा तब वो नीचे उतरेगा. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मशीनों से खेत का रास्ता बनवाने का काम जारी था.

इस मामले मैं गीतेश शर्मा टीआई ने कहा कि किसान नीचे नहीं उतर रहा है. अधिकारी भी मौके पर आ गए हैं. मशीने बुलवा कर उसके खेत का रास्ता बनवाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *