मुंबई : युवक ने होटल के कमरे में लगाई फांसी, पत्नी और मौसी को बताया जिम्मेदार

Mumbai-Suicide

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आत्महत्या का दुखी कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, पत्नी और उसकी आंटी से प्रताड़ित होकर एक 41 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली है। मौत से पहले युवक ने खुद ही वेबसाइट पर परिवार के नाम आखिरी संदेश लिखा है। युवक ने पत्नी और उसकी मौसी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।

निशांत त्रिपाठी नाम के युवक ने मौत से पहले अपनी पत्नी के नाम आखिरी पत्र लिखा था। निशांत ने इस पत्र को कंपनी के वेबसाइट पर अपलोड किया। उसने पहले अपनी मां अपने भाई और अपनी बहन सभी के नाम आखिरी संदेश छोड़ा। इसके बाद युवक ने अपनी पत्नी के नाम आखिरी पत्र लिखा और उसे और उसकी आंटी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए 28 फरवरी को मुंबई के विले पार्ले स्थित सहार होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, निशांत ने आत्महत्या से 3 दिन पहले ही होटल में कमरा बुक कर लिया था, और आत्महत्या वाले दिन बाहर डू नॉट डिस्टर्ब का साइन भी लगा दिया था। घटना के बाद निशांत त्रिपाठी की मां ने मुंबई के एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। आत्महत्या के बाद पहले तो पुलिस ने ADR दाखिल किया और बाद में मां की शिकायत के आधार पर BNS की धारा 108 के तहत निशांत की पत्नी और उसकी आंटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पीड़ित निशांत की मां कानपुर की रहने वाली है। नीलम त्रिपाठी ( 64) ने बताया कि निशांत की पत्नी कि पहले भी शादी हो चुकी थी और उनका तलाक हो चुका था उसके बाद अपूर्व निशांत से किसी पार्टी में मिली। दोनों के बीच तलाक भी होने वाला था लेकिन बेटे ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

निशांत एनीमेशन इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ था। वैसे तो वह विरार का रहने वाला था लेकिन कथित तौर पर पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या से कुछ दिनों पहले मुंबई के एक होटल में शिफ्ट हो गया था। 28 फरवरी को निशांत ने अपने कमरे के दरवाजे पर ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ का बोर्ड लगा दिया और बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

होटल स्टाफ को जब उसने काफी समय तक कोई जवाब नहीं दिया तो होटल के कर्मचारियों ने मास्टर चाबी का इस्तेमाल करके उसके कमरे में प्रवेश किया और उसे रस्सी से हुक से लटका हुआ पाया। सूचना मिलने पर एयरपोर्ट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस को जांच के दौरान एक सुसाइड नोट मिला जो निशांत ने अपनी कंपनी के वेबसाइट पर अपलोड किया था और उस पर पासवर्ड भी लगा रखा था। निशांत ने अपने सुसाइड नोट के आखिर में एक कविता लिखी और अपनी पत्नी के प्रति प्यार जताते हुए उसे और उसकी आंटी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। निशांत की मां की शिकायत के आधार पर फिलहाल एयरपोर्ट पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए जांच की जा रही है।