बेगूसराय : बेगूसराय के बछवाड़ा में घर में सोये अवस्था में एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर देने की खबर आ रही है. बता दें कि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटनास्थल पर पुलिस पहुँच मामले की जांच मे जुटी है. यह घटना चिरंजीवीपुर के वार्ड नंबर 12 ठठ्ठा रशीदपुर की बताई जा रही है.
अपराधी सोए अवस्था में एक हीं परिवार के तीन लोगों की गला काट दी. उसके बाद उनलोगों के शरीर पर एसिड भी डाले हैं. पति, पत्नी और बेटी की मृत्यु हो गई है. वहीं सात साल के बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मृतक की पहचान चिरंजीवीपुर के वार्ड नंबर 12 ठठ्ठा रशीदपुर के नागो महतो के पुत्र 40 वर्षीय सजीवन महतो उसकी पत्नी संजीता देवी और उसकी बेटी सपना कुमारी के रूप में हुई है. बता दें कि इन तीनों की गले काट कर हत्या कर दी गई है. उसके बाद चेहरे पर एसिड छिड़क दिया गया है.
बेटे अंकुश कुमार पर भी हमला हुआ है और एसिड छिड़क दिया गया है उसकी भी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. इलाके में पूरा दहशत का माहौल है. स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी है. सभी लोगों के जहन में बस एक हीं सवाल है, ये कैसे हुआ और कौन किया।