न्यूजीलैंड की कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, ODI वर्ल्ड कप होगा आखिरी टूर्नामेंट

newzeland-Sofi-Devine

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर सोफी डिवाइन ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वह भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वुमेंस ODI वर्ल्ड कप 2025 के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगी। लेकिन उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि वह T20I में खेलती रहेंगी।

न्यूजीलैंड बोर्ड एक दो दिन में महिला टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करने वाला था, उससे ठीक पहले डिवाइन ने ODI से संन्यास ने लिया। ऐसे में एक बात तो साफ है कि उनका नाम अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं होगा। उनके पास अब सिर्फ टी-20 फॉर्मेट का कॉन्ट्रैक्ट का होगा।

सोफी डिवाइन की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में की जाती है। उन्होंने सिर्फ 17 साल की उम्र में 2006 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। डिवाइन (152 मैच) न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में सूजी बेट्स के बाद दूसरे नंबर पर हैं। उनके आंकड़ों के बारे में बात करें तो वनडे में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं।

आगामी वनडे वर्ल्ड कप में सोफी डिवाइन के पास सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचने का मौका होगा। उन्हें नंबर तीन पर पहुंचने और डेबी हॉकली को पीछे छोड़ने के लिए 54 रनों की जरूरत है। उन्होंने वनडे में अब तक 3990 रन बनाए हैं। डिवाइन वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली दूसरी महिला बल्लेबाज हैं, उनके नाम 8 शतक दर्ज हैं। वहीं सूजी बेट्स 13 शतक के साथ पहले नंबर पर हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने अब तक 152 वनडे मैचों में 107 विकेट लिए हैं। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ली ताहूहू के बाद दूसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के लिए अभी तक इन्हीं दोनों गेंदबाजों ने वनडे में 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। अब देखना ये होगा कि इस आने वाले वर्ल्ड कप में सोफी डिवाइन का प्रदर्शन कैसा रहता है और उनकी कप्तानी में टीम कैसा प्रदर्शन करती है।