यूपी : दो मंजिला बिल्डिंग में AC में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

noida-AC

नोएडा : नोएडा के सेक्टर-46 के बी ब्लॉक में स्वास्तिक ओम होटल के दो मंजिला भवन के कमरे में लगे एसी में रविवार सुबह आग लग गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे होटल में आग लगने की सूचना पर चार गाड़ियों और हैड्रोलिक को मौके पर भेजा गया था।

आग होटल के एक हिस्से में ठहरने के लिए बने दो मंजिला भवन के द्वितीय तल के एक कमरे में लगे एसी में लगना पाया गया। एक गाड़ी की मदद से 20 मिनट में आग को बुझा दिया गया। आग से कमरे में रखे सामान को नुकसान पहुंचा। आग लगने के दौरान छत पर पहुंचे लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। कोई जनहानि नहीं हुई।