यूपी : साढे आठ लाख की बाइक बैरिकेड तोड़कर निर्माणाधीन अंडरपास में गिरी, दो की मौत

Noida-Bike-Under-Pass

ग्रेटर नोएडा : ग्रेनो वेस्ट स्थित गौड़ चौक पर सोमवार रात एक डुकाटी स्क्रैम्बलर स्पोर्ट्स बाइक पर सवार युवक और युवती तेज रफ्तार में निर्माणाधीन अंडरपास की सुरक्षा लोहे के बैरिकेड को तोड़कर नीचे जा गिरे। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।

जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान अंकुर सिंह (28) निवासी पंचशील ग्रीन-2 सोसायटी व कशिश निवासी 14 एवेन्यू के रूप में हुई है। हादसे के वक्त दोनों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करा मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार हादसे की सूचना रविवार रात करीब 2:30 बजे मिली थी। गौड़ चौक पुलिस चौकी पर मौजूद टीम मौके पर पहुंची, तो देखा कि लोहे की बैरिकेड को तोड़ते हुए एक डुकाटी बाइक पर सवार युवक और युवती करीब 7-8 फीट गहरे गड्ढे में गिरे हैं। 

पुलिस ने अंडरपास के पास मौजूद श्रमिकों की मदद से तुरंत ही दोनों को गड्ढे से निकालकर पुलिस पीसीआर वैन की मदद से सेक्टर-39 नोएडा के जिला अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जांच में पता चला कि दोनों रात को 14 एवेन्यू से बाइक पर निकले थे। संभवतः तेज रफ्तार होने की वजह से बाइक को चला रहा अंकुर नियंत्रण खो बैठा। इस कारण तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक सीधे निर्माणाधीन अंडरपास के बैरिकेड से टकराने के बाद इसे हटाती हुई नीचे गिर गई। जिस जगह पर दोनों गिरे वहां से कुछ दूरी पर सरिया का जाल बिछा है।

वहीं एसीपी सेंट्रल नोएडा दीक्षा सिंह का कहना है कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा है। मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।

युवक और युवती मूलरूप से प्रयागराज के रहने वाले थे। दोनों अलग-अलग प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। जिस बाइक से हादसा हुआ उसकी कीमत साढ़े आठ लाख बताई गई है। बाइक की अधिकतम स्पीड 299 किलोमीटर प्रतिघंटा है। 

स्पोर्ट्स बाइक जिस लोहे के बैरिकेड के टक्कर मारकर निर्माणाधीन अंडरपास के गड्डे में गिरी उस बैरिकेड का वजन 100 किलो से अधिक है। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि बाइक की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक रही होगी। घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है। इस कारण परिजन ने पुलिस से ज्यादा बात नहीं की। पुलिस की ओर से जांच के लिए घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी की मदद ली जा रही है।

नोएडा के गौड़ चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए छह लेन वाले अंडरपास का निर्माण कार्य मार्च 2025 में शुरू किया गया था। 82 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह 720 मीटर लंबा अंडरपास ग्रेटर नोएडा को गाजियाबाद और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। परियोजना के 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। निर्माण कार्य के चलते क्षेत्र में ट्रैफिक बाधित रहता है। जिससे यहां जाम लगता है।