ओडिशा : सात लड़के स्कूटी पर बिना हेलमेट कर रहे थे स्टंट, पुलिस ने ठोका 21500 रुपए का चालान

Oddisa-Scooty-Chalan

संबलपुर : ओडिशा के संबलपुर में रविवार रात एक चौंकाने वाली और विचित्र घटना घटी, जहां धनुपाली पुलिस थाना क्षेत्र की सड़कों पर सात युवा लड़के एक ही स्कूटी पर सवार होकर अफरा-तफरी मचाते देखे गए। स्टंट जैसा कृत्य न केवल खतरनाक था, बल्कि यातायात नियमों का भी खुला उल्लंघन था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

एक राहगीर ने पूरे दृश्य को वीडियो में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जैसे ही फुटेज ने सुर्खियां बटोरीं, धनुपाली पुलिस हरकत में आई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से, अधिकारियों ने स्कूटी का पता लगाया और सवार को हिरासत में ले लिया। वाहन को भी जब्त कर लिया गया और पुलिस स्टेशन ले जाया गया।