जम्मू : घुसपैठ की कोशिश में बीएसएफ ने ढेर किया पाकिस्तानी, रेंजर्स का शव लेने से इनकार

pak-body-army

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। घुसपैठिया अब्दुल्लियां क्षेत्र में भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था।

बीएसएफ ने घुसपैठिए का शव सौंपने के लिए फ्लैग मीटिंग भी की, लेकिन पाकिस्तानी रेंजरों ने शव लेने से इन्कार कर दिया। इसके बाद शव का इस्लामी रीतिरिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया गया। फ्लैग मीटिंग में घुसपैठ पर पाकिस्तान से कड़ा विरोध भी दर्ज कराया गया।

बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, घुसपैठिए की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी आयु करीब 35 साल थी। उसके पास से 220 रुपये पाकिस्तानी मुद्रा मिली है।