नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तीन उद्घाटन समारोह आयोजित किए. पहला 7 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में, दूसरा 11 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में और मुख्य समारोह 16 फरवरी को लाहौर के हज़ूरी बाग में तय हुआ.
कराची में हुए इवेंट में बड़ी संख्या में प्रशंसक उमड़े, लेकिन अव्यवस्था के कारण कई लोग स्टेडियम की दीवार फांदकर अंदर घुसते दिखे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कराची के नेशनल स्टेडियम को अपग्रेड किया गया था, जिसमें नई LED लाइट्स, डिजिटल स्क्रीन और आधुनिक दर्शक सुविधाएं जोड़ी गई थीं. इसके बावजूद 11 फरवरी के उद्घाटन समारोह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे, जिससे कई दर्शकों ने बिना टिकट स्टेडियम में घुसने का रास्ता निकाल लिया.
PCB अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने इस कार्यक्रम को यादगार बनाने की पूरी तैयारी की थी, लेकिन अव्यवस्था के कारण PCB और स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. समारोह के दौरान VIP मेहमान भी मौजूद थे, जिससे सुरक्षा में हुई लापरवाही पर और ज्यादा बहस छिड़ गई है.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा. अगर भारत फाइनल में पहुंचता है, तो मैच दुबई में खेला जाएगा, अन्यथा यह लाहौर में आयोजित किया जाएगा. एक यूजर ने इस वीडियो को X पर @gharkekalesh अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, “कराची पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान वीआईपी एंट्री का नजारा.” इस पोस्ट को अब तक 48 हजार से ज्यादा व्यूज और 1 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “यह तो बड़ी सुरक्षा चूक है… ICC को चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कराची से बदलकर दुबई कर देना चाहिए.” दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए पूछा, “चैंपियंस ट्रॉफी या हंगर गेम्स?” वहीं तीसरे यूजर ने कहा, “लगता है स्टेडियम बनाने में जल्दीबाजी की गई, गेट बनाना भूल गए.”