झारखंड : पलामू में पुलिस व TSPC नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद

Palamu-Encounter

पलामू : जिले के मनातू थाना अंतर्गत केदल जंगल में विशेष ऑपरेशन अभियान के दौरान कल बुधवार की देर रात पुलिस व TSPC नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जिला पुलिस के दो जवान सुनील राम व संतन मेहता शहीद हो गये हैं. 
वहीं एक अन्य जवान रोहित कुमार घायल है. घटना देर रात करीब 12:30 बजे की बतायी जा रही है. इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की भी सूचना है, लेकिन फिलहाल किसी का शव बरामद नहीं हुआ है.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि मनातू की केदल जंगल में नक्सली जमे हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस के पहुंचते ही टीएसपीसी के नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. 

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. इसी बीच मुठभेड़ की घटना में पुलिस के दो जवान शहीद हो गये और एक घायल है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में कुछ नक्सलियों के घायल व मारे जाने की सूचना है, लेकिन शव नहीं मिल पाया है. पुलिस क्षेत्र की घेराबंदी कर सर्च अभियान चला रही है.

मुठभेड़ में घायल जवान रोहित को MMCH में भर्ती कराया गया है. उनके जांघ के नीचे गोली लगी थी. ऑपरेशन के बाद गोली निकाल दिया गया है. डॉ सुशील पांडेय व डॉ प्रवीण सिद्धार्थ की देखरेख में जवान का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पलामू एसपी रीष्मा रमेशन भी घायल को देखने अस्पताल पहुंची है. 

घटना स्थल व उसके आसपास के क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी कर अभियान को किया तेज कर दिया है. पलामू एसपी घटना की पल-पल की जानकारी ले रही है. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने शहीद जवानों के प्रति शोक जताया है.