पलामू : पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररुआ खुर्द मिडिल स्कूल के समीप एनएच 139 पर कल बुधवार की रात हाइवा ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. इस हादसे में घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गयी, जबकि अस्पताल ले जाने के क्रम में एक अन्य युवक की मौत हो गयी. वहीं घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतकों की पहचान 25 वर्षीय रंजन सिंह और 27 वर्षीय दीपक कुमार यादव के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर 3 युवक सवार थे. अररुआ खुर्द मिडिल स्कूल के समीप बुधवार की रात करीब 11:30 बजे एक हाइवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी. घटना में बाइक सवार 25 वर्षीय रंजन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल दो युवकों को इलाज के जमुआर के नारायण अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ही 27 वर्षीय दीपक कुमार यादव ने दम तोड़ दिया.
बाइक पर सवार तीसरा युवक सन्नी कुमार पासवान गंभीर रूप है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है.