झारखंड : सेवानिवृत्त शिक्षक को टांगी से काट डाला, खोजी कुत्ते की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

palamu-Teacher

पलामू : जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र की पोंची पंचायत के हलुमांड गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक परीखन सिंह (70 वर्ष) को अज्ञात हमलावरों ने टांगी से काट डाला. परीखन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटना रविवार सुबह लगभग 5 बजे की बतायी जा रही है. सुबह-सुबह हुई हत्या की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अंचित कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. परिजनों की मांग पर खोजी कुत्ते की मदद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रविवार की सुबह करीब 5 बजे परीखन सिंह शौच के लिए गांव के बांध की ओर गये थे. लौटने के क्रम में देवी मंडप के पास अज्ञात हमलावरों ने टांगी से उनकी गर्दन पर हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. देवी मंडप और परीखन सिंह के घर के बीच की दूरी लगभग 500 मीटर बतायी जाती है.

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परीखन सिंह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. संगीत से उनको बड़ा लगाव था. घटना के बाद पंचायत के मुखिया गिरिवर प्रसाद राम, पंचायत समिति सदस्य डॉ अशोक राम, विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजकुमार यादव समेत कई लोगों ने घटना पर दुख व्यक्त किया है.