नई दिल्ली : लंबी विदेश यात्रा के तीसरे चरण में पीएम मोदी देर रात (स्थानीय समय) अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दक्षिण अमेरिकी देश के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर इस देश का दौरा कर रहे पीएम मोदी अर्जेंटीना को लैटिन अमरीका में एक प्रमुख आर्थिक साझेदार और जी-20 में एक करीबी सहयोगी बता चुके हैं।
राष्ट्रपति माइली के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश से मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा दोनों देशों के नागरिकों के बीच संबंधों सहित कई प्रमुख क्षेत्रों पर भी बात किए जाने की संभावना है।
प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना के स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रीय नायक जनरल जोस डे सैन मार्टिन की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। भारत के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद पीएम मोदी के सम्मान में देश के राष्ट्रपति माइली दोपहर के भोज की मेजबानी भी करेंगे।
गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में बेहद घनिष्ठ संबंध हैं। वर्ष 2019 में संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया गया था। दोनों देशों ने 2024 में राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया था। अर्जेंटीना में योग, आयुर्वेद और भारतीय दर्शन काफी लोकप्रिय हैं।
अर्जेंटीना में रह रहे भारतीय मूल के लोग इस बात से काफी खुश हैं कि उनके देश के प्रधानमंत्री उनसे मिलने आ रहे हैं। भारतीय समुदाय के सदस्य सौरभ लूथरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस समय जोश बहुत हाई है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिलेगा। हमें उम्मीद है कि भारत और अर्जेंटीना के रिश्ते और भी मजबूत होंगे। वहीं भारतीय मूल की सुरूचि छाबड़ा ने कहा कि पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में भारतीयों को गर्व महसूस कराया है।
सुरूचि छाबड़ा ने कहा कि मैं अर्जेंटीना में रहती हूं। मैं भारतीय-अमेरिकी हूं। हमें बहुत गर्व है कि पीएम मोदी यहां आ रहे हैं। यह बहुत रोमांचक पल है। पूरी भारतीय समुदाय की तरफ से हम आभार व्यक्त करते हैं। पीएम मोदी एक ऐसे विश्व नेता हैं जिन्होंने भारतीयों का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने हमेशा हमारे लिए खड़े होकर हमारा सम्मान बढ़ाया है। हम उनके अब तक के काम से खुश हैं और आगे भी उनसे बहुत उम्मीदें हैं।
भारतीय समुदाय के एक अन्य सदस्य ने बताया कि वह झारखंड से हैं और पिछले 30 वर् श् से अर्जेंटीना में रह रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि हमारे देश का कोई नेता यहां आ रहा है। खास बात यह है कि पीएम मोदी दूसरी बार अर्जेंटीना आ रहे हैं। इससे यह साफ होता है कि दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं।” पीएम मोदी अपने पांच देशों के दौरे के तीसरे चरण में अर्जेंटीना पहुंचेंगे। इससे पहले वह त्रिनिदाद एंड टोबैगो का दौरा कर चुके हैं।
पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। अर्जेंटीना में रहने वाले कलाकार भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इनमें से कई कलाकार भारतीय मूल के हैं। आनंदिनी दासी नाम की एक कलाकार ने कहा कि पीएम मोदी का स्वागत करना हमारे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। हम पूरी मेहनत से तैयारी कर रहे हैं। उम्मीद है कि उन्हें यह कार्यक्रम पसंद आएगा। हम चाहते हैं कि वह बार-बार इस देश में आएं।
कार्यक्रम में शामिल एक अन्य कलाकार ने बताया कि वे ‘मल्हारी’ और ‘पुष्पांजलि’ जैसे पारंपरिक भारतीय नृत्य पेश करेंगे। ये प्रस्तुति कथक और भरतनाट्यम की शैली में होगी। उन्होंने कहा कि हम भारतीय संस्कृति से बहुत प्यार करते हैं। इसी कारण हमने इस खास कार्यक्रम के लिए लंबे समय से मेहनत की है। अब वह दिन आ गया है जब हम भारतीय परंपरा और संस्कृति को पीएम मोदी के सामने पेश करेंगे।