पटना : बिहार में पहले चरण के वोटिंग में अब बहुत कम समय बचा है। इसी वजह से चुनावी माहौल काफी गर्म हो गया है। जगह-जगह रैलियां हो रही हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो रैलियां होंगी, जबकि कांग्रेस भी 15 रैलियों की तैयारी में जुटी है।
बेगूसराय में विधानसभा चुनाव प्रचार अब पूरी रफ्तार पर है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे। सीएम नीतीश कुमार मटिहानी और चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करेंगे। वहीं, जेपी नड्डा तेघड़ा विधानसभा के बरौनी में एनडीए उम्मीदवारों के लिए रैली को संबोधित करेंगे, जिसमें गिरिराज सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे।
उधर, कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल बछवाड़ा के भगवानपुर प्रखंड में महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करेंगे। 6 नवंबर को पहले चरण के मतदान से पहले बेगूसराय का माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है। प्रशासन ने सभी सभाओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर तैयारी पूरी कर ली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 अक्टूबर को छपरा आगमन और हवाई अड्डा मैदान में प्रस्तावित चुनावी सभा को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। यह व्यवस्था सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान छपरा शहर और आसपास के कई इलाकों में वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी।
सारण के एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए कई रूट पर प्रतिबंध लगाया गया है। भारी वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। रिविलगंज, सिवान और मांझी की ओर से आने वाले बड़े वाहन स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल मोड़ से बाईपास होकर अपने गंतव्य जाएंगे।
उमधा चौक, थाना चौक, गांधी चौक, कटहरी बाग और पुलिस लाइन की ओर जाने वाले मार्ग पूरी तरह बंद रहेंगे। एनएच मार्ग से माला गांव और नेवाजी टोला रोड पर भी भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित की गई है।
छोटे वाहनों और तीन पहिया/टोटो के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। स्कॉर्पियो, बोलेरो जैसे वाहनों की पार्किंग जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में की जाएगी, जबकि बड़े वाहनों की पार्किंग मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज के पास होगी। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की असुविधा या जाम की स्थिति न बने।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को छपरा के हवाई अड्डा मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए की सबसे अहम रैलियों में से एक मानी जा रही है। इस मौके पर एनडीए के घटक दल भाजपा, जदयू, लोजपा और हम पार्टी के नेता मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी प्रमंडल के सभी 24 विधानसभा क्षेत्रों सारण के 10, सिवान के 8 और गोपालगंज के 6 सीटों के लिए एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील करेंगे। रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। एसपीजी, जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें लगातार निगरानी में जुटी हैं। सभा स्थल और आसपास के इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है, जबकि सभी प्रवेश द्वारों पर सख्त चेकिंग की व्यवस्था है।
ट्रैफिक पुलिस ने विशेष रूट प्लान लागू किया है। सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक भारी वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी, जबकि छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट तय किए गए हैं। मेडिकल और आपातकालीन वाहनों को छूट दी गई है।
जनसभा में हजारों लोगों के आने की संभावना है। प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन, पार्किंग और आपातकालीन सेवाओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। छपरा में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर माहौल बेहद उत्साहपूर्ण है और जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मुजफ्फरपुर के मोतीपुर चीनी मिल मैदान में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन और एनडीए नेताओं ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर अधिकारियों की ब्रीफिंग की।
प्रधानमंत्री के रूट में बदलाव किए गए हैं और भीड़ प्रबंधन से लेकर पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था तक के लिए संयुक्त आदेश जारी किया गया है। सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है और उन्हें समय पर उपस्थिति का निर्देश दिया गया है।
डीएम ने बताया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को सघन गश्ती का आदेश दिया गया है ताकि जाम की समस्या न हो और यातायात सुचारू बना रहे। इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका फोन नंबर 0621-155304 और टोल फ्री नंबर 18003451061 है। कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाए गए हैं, वहीं प्रवेश द्वार पर सख्त फ्रिस्किंग की जाएगी। प्रमंडलीय आयुक्त और तिरहुत डीआईजी ने भी स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।
