नई दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे का आज दूसरा दिन है। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के आमंत्रण पर पीएम मोदी यहां 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं।
अपनी जापान यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि जापान यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत-जापान की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को नए आयाम देना है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हुए हैं और अब ध्यान आर्थिक, निवेश और नई प्रौद्योगिकियों जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और सेमीकंडक्टर सहयोग पर होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल गवर्नर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री ने टोक्यो में 16 प्रान्तों के राज्यपालों से मुलाकात की और राज्य-प्रान्त सहयोग की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। इस संबंध में, साझा प्रगति के लिए 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान शुरू की गई राज्य-प्रान्त साझेदारी पहल के तहत कार्रवाई का आग्रह किया। चर्चा में प्रौद्योगिकी, नवाचार, निवेश, कौशल, स्टार्ट-अप और लघु एवं मध्यम उद्यमों के क्षेत्र में भारतीय राज्यों और जापानी प्रान्तों के बीच बढ़ती साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
जापान ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि पहलगाम में बेगुनाह लोगों की हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की बात भी जापान की तरफ से कही गई।