न्यूजीलैंड के पीएम लक्सन ने PM मोदी से की मुलाकात

PM-New-Zeland

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए रविवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। लक्सन सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ व्यापक वार्ता करेंगे और ‘रायसीना डायलॉग’ के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मोदी-लक्सन वार्ता से पहले, दोनों देशों ने एक व्यापक और पारस्परिक रूप से हितकारी भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते के लिए वार्ता शुरू करने की घोषणा की।

पीएम मोदी और न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर ने हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। इसके बाद प्रेस मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा कि लक्सन भारत से काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं। होली के रंगों में रंग कर उन्होंने जिस तरह से उत्सव का माहौल बनाया वो हम सबने देखा। उनके भारत के मूल के लोगों प्रति लगाव को भी इस तरह से देखा जा सकता है कि उनके साथ एक कम्यूनिटी डेलिगेशन भी भारत आया है। उनका रायसीना डायलॉग का मुख्य अतिथि होना हमारे लिए खुशी की बात है। 

आज हमने अपने द्विपक्षीय पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। हमने अपनी रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को मजबूत करने का निर्णय लिया है। रक्षा उद्योग जगत में भी आपसी सहयोग के लिए रोडमैप बनाया जाएगा। हिंद महासागर में हमारी नौसेनाएं मिलकर काम कर रही है। न्यूजीलैंड की सेना का जहाज दो दिन में मुंबई में पोर्ट कॉल कर रहा है।

दोनों देशों के बीच एक परस्पर लाभकारी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर नेगोशिएशन करने का निर्णय लिया गया है। इससे आपसी व्यापार और निवेश के पोटेंशियल को बढ़ावा मिलेगा। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री के साथ भारत आए बड़े डेलिगेशन को भारत में नई संभावनाओं को देखने और समझने का अवसर मिलेगा। क्रिकेट हो या हॉकी, या माउंटेनरी, दोनों देशों के बीच खेलों में पुराने संबंध हैं। हमने स्पोर्ट्स साइंस, साइकोलॉजी और मेडिसीन में भी सहयोग पर बल दिया है। 

साल 2026 में दोनों देशों के बीच खेल संबंधों के 100 साल मनाने का निर्णय लिया गया है। यूपीआई कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रांजेक्शन, और टूरिज्म बढ़ाने पर भी बल दिया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में हमारे पुराने संबंध हैं। हम न्यूजीलैंड की यूनिवर्सिटीज को भारत में कैंपस खोलने के लिए आमंत्रित करते हैं।