दिल्ली में ‘ऑपरेशन फेस वॉश’, तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार

नई दिल्ली : उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने अपनी पहचान छिपाने के लिए किन्नर बनकर उगाही करने वाले तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। तीनों नागरिकों को आजादपुर नई सब्जी मंडी से पकड़ा गया। पुलिस ने इनके कब्जे से चार स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिसमें इंस्टॉल आईएमओ एप के जरिए वह बांग्लादेश में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से बातचीत करते थे।

जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान के लिए जिला पुलिस ने ऑपरेशन फेस वॉश नाम से विशेष अभियान चला रही है। विदेशी प्रकोष्ठ के निरीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार ऐसे इलाकों पर निगरानी रख रही है, जहां इनके छिपकर रहने की आशंका होती है।

मई 2025 में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक खुद को छिपाने के लिए किन्नर का भेष धारण कर ट्रैफिक सिग्नल पर पैसे की उगाही और अन्य गतिविधियों में लिप्त हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने ऐसे लोगों पर तकनीकी निगरानी रखी।

8 मई को पुलिस को ऐसे तीन लोगों के बारे में जानकारी मिली कि वह आजादपुर नई सब्जी मंडी के पास मौजूद हैं। पुलिस ने वहां छापा मारकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए। इनकी पहचान ढाका बांग्लादेश निवासी मोहम्मद मकसुदा (40), अब्दुल हकीम (33) और फईम पायल के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एजेंटों की मदद से उनलोगों ने अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में घुसे और फिर ट्रेन के जरिए दिल्ली पहुंचे। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में किन्नर के भेष में सिग्नलों पर उगाही करना गैर कानूनी है। वह सभी पुरुष हैं और वह मेकअप करके किन्नर का रूप धारण करते थे और फिर सिग्नलों पर उगाही करते थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को निर्वासित करने के लिए विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय में पेश किया गया। जहां से तीनों को हिरासत केंद्र में भेज दिया गया है।