जयपुर : राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले रेलवे कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बीकानेर जिले के महाजन रेलवे स्टेशन से की गई है, जहां आरोपी पॉइंट मैन भवानी सिंह पदस्थापित था।
सूत्रों के अनुसार, भवानी सिंह पाकिस्तानी एजेंट ‘निमी’ के हनी ट्रैप में फंस गया था। इसके बाद धन के लालच में आकर वह सोशल मीडिया के जरिए सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां ISI तक पहुंचा रहा था।
महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सैन्य अभ्यास और सेना के साजो-सामान की आवाजाही को लेकर भवानी सिंह लगातार संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान तक पहुंचा रहा था। सुरक्षा एजेंसियों को जब इस गतिविधि की भनक लगी, तो उसे ट्रैक कर संयुक्त पूछताछ केंद्र, जयपुर में लाया गया, जहां कई केंद्रीय एजेंसियों ने उससे गहन पूछताछ की।
जांच में सामने आया है कि भवानी सिंह को ISI की ओर से आर्थिक सहायता भी दी जा रही थी। सोशल मीडिया के माध्यम से वह लगातार पाकिस्तान के एजेंटों के संपर्क में था और खूफिया जानकारियां साझा कर रहा था।
पूछताछ के बाद सुरक्षाबलों ने भवानी सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।